प्रेरणादायक स्वामी विवेकानंद जी
हमारे प्रेरणादायक स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा है “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्ति ना हो जाये”.
1) सीखना कभी भी बंद न करें : जीतना हो सके हमेशा पढ़ते रहे अपने बिज़नस के बारे में नई-नई चीजे सीखते रहे, समझते रहे और अपने व्यवसाय को भविष्य में आगे बढ़ाते रहे.
2) न्यू आईडिया के बारे में सोचे : हमेशा नई आईडिया के बारे में सोचे इन्वेंशन करते रहे, लोगो के भले के बारे में सोचे और उन्हें नई ऐसे क्या चीजे दे सकते है, या कोई नई सर्विस दे सके इस बारे में हमेशा विचार करते रहे.
3) अपनी लक्ष्य बनाये : अपने एवं बिजनेस का एक लक्ष्य बनाये और उस लक्ष्य को कब तक प्राप्त कर सकते है की जानकारी अपने मोबाइल एवं डेस्कटॉप पर हमेशा सेव रखना चाहिए और समय समय पर इस जानकारी को देखते रहे तो निश्चय ही हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे.
4) जुनून : आपमें हमेशा जूनून होनी चाहिए बिना जूनून के व्यक्ति मुर्दे के सामान है जैसे मुर्दे कुछ नहीं कर सकता ठीक वैसे ही बिना जूनून के व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता इसलिए आपने काम में जूनून लाये.
5) एक्शन लेते रहे : बिना एक्शन के कोई काम एक इंच भी आगे नहीं बड़ सकता है इसलिए नई काम करने के लिए आप हमेशा एक्शन लेते रहिये.
6) खुद की समर्थन करे : यदि आपने एक्शन लिए है तो कभी गड़बड़ भी हो सकती है और कुछ लोग उसे हास्य की दृष्टि से देखेंगे किन्तु आपको विचलित नहीं होना है और अपने लिए हुए फैसले की समर्थन करना है और उस फैसले को कैसे सफलता में बदलना है ये सोचना है.
7) समय का ध्यान रखे : कोई भी काम यदि शुरू करते है तो उसका डेडलाइन जरुर बनाए ताकि उस कार्य को ठीक समय में पूरा किया जा सके. कभी क्या होता है हमने कोई काम की प्लानिंग तो की है लेकिन कब तक करना यह डेडलाइन नहीं बनाते है और ये सोचते सोचते कोई दूसरा उस काम को शुरू कर लेता है और हम हाथ मलते रह जाते है.
8) जो करे ईमानदार से करे : आप कोई भी काम करे उसमे इमानदारी रखना जरुरी होता है क्योकि कोई भी काम बिना ईमानदारी के सर्वोच्च सफलता कभी प्राप्त नहीं कर सकता है, यदि की चीज की कोई कीमत तय करते है तो उसे सभी के लिए एक सामन रखना चाहिए.
9) खुद को प्रोत्साहित करे: यदि आपका कोई काम पूरा हो जाता है तो अपने आप को जरुर शाबाशी देवस या स्वं को सफलता प्राप्ति पर कुछ उपहार दे. और यदि आपने कभी कोई गलती किया है तो आपको उसका पनिशमेंट स्वरुप दंड भी मिलना चाहिए जैसे : आप टीवी में अपने मनपसद की कोई शो नहीं देखेगे या आप कोई डिश जो आपको ज्यादा पसंद हो उसका स्तेमाल आप कुछ दिनों तक नहीं करेंगे.
10)सफलता के नए विकल्प हमेशा तलाशते रहे: सफलता कोई एक दिन में प्राप्त होनी वाली वस्तु नहीं होती है इसके लिए आपको कठोर मेहनत करनी पड़ती है , एक तरह का पागलपन दिखाना होगा फिर कही जाकर आपको सफलता मिलनी शुरू होती है. अमिताभ बच्चन जी भी कहते है " सीखना बंद तो जीतना बंद" अपने क्रिएटिव माइंड को फ्रेश रखने के लिये नये-नये आईडिया के बारे में सोचे, काम करने के तरीके औरों से अलग रखे अपने काम को करने के आपके तरीके अलग होने चाहिये इससे आपकी एक अलग पहचान बनती है और ये अलग आदत आपकी सफलता बन जाएगी.
Comments
Post a Comment