अच्छे संकल्प


अच्छे संकल्प यदि 
हमने रोज लिया तो हमेशा हमारा मन हमेशा प्रसन्न रहेगा!

1. मैं भगवान की संतान बहुत भाग्यवान हूँ ।

2. स्वयं भगवान मेरा परमपिता है ।

3. भगवान का आशीर्वाद का हाथ सदैव मेरे सिर पर है ।

4. मेरे साथ आज से सब कुछ बहुत अच्छा होगा।

5. मेरे बच्चों के साथ, परिवार के साथ, कार्य के साथ सब कुछ बहुत-बहुत अच्छा होगा।

हमेशा मुख से बोलो सब कुछ अच्छा होगा, तो अगर बुरा होने वाला है तो वह भी अच्छे में बदल जाएगी। इसलिए भविष्य का चिंता नही भविष्य का निर्माण करना है।

Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर की पीढ़ियाॅ

राजा और माली

कंप्यूटर का परिचय