कई काम ऐसे है जो नौकरी के साथ कर सकते है


 ऐसे कई काम है जिसे आप नौकरी के साथ-साथ कर सकते है और आमदनी का एक नए विकल्प का निर्माण कर सकते है

1. कई लोगो को फोटोग्राफी करने का शौक रहता है यदि चाहे तो उन्हें शटर स्टॉक जैसे कई वेबसाइट है जिसमे फोटो अपलोड करके ऑनलाइन कमाई किया जा सकता है.

2. वीडियो एडिटिंग, साउंड एडिटिंग, लोगो डिजाइनिंग, इमेज एडिटिंग (फोटोशॉप) का कोर्स करके आप नौकरी के साथ साथ यह काम कर सकते हैं।

3. अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी इ कॉमर्स कंपनियों के साथ विक्रेता बन सकते हैं, और जो चीज़ आपको अपने शहर में सस्ते में मिले, उसे 30–40% मार्जिन रखकर ऑनलाइन बेच सकते हैं।

4. एक गाडी खरीद लीजिये। ऑफिस जाने से पहले और ऑफिस से छुट्टी होने के बाद 2–3 घंटे अगर गाड़ी को ओला या उबेर से जुड़कर चलाते हैं तो गाड़ी की EMI निकालने के बाद आपके जेब में 9–12 हज़ार रुपये और बच जायेंगे।

5. यदि गाड़ी चलाना नहीं आता है तो बहुत से कंपनियां हैं जिन्हे गाड़ियों की जरूरत होती है, जैसे रेलवे, रियल एस्टेट कंपनी, हॉस्पिटल, सरकारी दफ्तर इत्यादि, गाड़ी खरीदकर वहाँ लगा सकते हैं और महीने-महीने किराया से कमा सकते हैं।

6. इनकम टैक्स फाइलिंग सीख कर लोगों के लिए इनकम टैक्स फाइलिंग का काम कर सकते हैं।

7. SIP/MUTUAL FUND डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं।

8. इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर में अपने पसंद के विषय पर एक पेज बना कर उसमे पोस्ट करते हुए फॉलोवर्स बढ़ाइए, और कुछ समय बाद रोज़ पैसे कमाने का एक और विकल्प मिल जायेगा।

9. किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट के साथ जुड़कर PART TIME में पढ़ा सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।

10. मोबाइल और लैपटॉप की रिपेयरिंग सीख कर इस से जुड़ा व्यापार कर सकते हैं।

11. तबला, हारमोनियम, गिटार या बासुरी सीख कर, और इसमें अभ्यास करने के बाद जब आप खुद मास्टर बन जाएँ, तब सिखाने की ट्रेनिंग देकर कमाई कर सकते हैं।

12. घर पर ही एक लांड्री खोल सकते हैं, इसके लिए चाहिए 1–2 सेकंड हैंड वाशिंग मशीन और ड्रायर। हॉस्टल और फ्लैट्स में जहां विद्यार्थी और बैचलर्स रहते हैं, उनके सभी के कपड़े लांड्री करके कमाई कर सकते हैं।

13. जोमाटो और उबेर इट्स जैसे प्लेटफार्म पर छोटे मोठे ढाबे लिस्ट नहीं होते। आप किसी ढाबे से साझेदारी कर लीजिये जो आपको सस्ते में वेज थाली, चिकन थाली, बिरयानी इत्यादि दे सके। आप बस अपना एक ब्रांड बनाइये और उसका मेनू बनाकर जोमाटो पर लिस्ट कर दीजिये। जैसे जैसे डिनर के आर्डर आएंगे, आप ढाबे से खाना पैक करके अपने ब्रांड के पैकिंग में लोगों तक पहुंचा दीजिये। इसके लिए ना आपको कुक चाहिए और ना ही कोई स्टाफ। ऑफिस से आने के बाद भी यह काम किया जा सकता है और कमाई कर सकते हैं।

14. एंड्राइड एप्प बनाना सीख लीजिये। वेब डिजाइनिंग का ज़माना गया, अब लोग एंड्राइड एप्प बनवा रहे हैं।

15. डिजिटल मार्केटिंग का सिर्फ 3 महीने का कोर्स होता है, यह कोर्स करके आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोई व्यापार कर सकते हैं।

16. टेम्पो या मिनी ट्रक खरीदकर इसे किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी से किराया से कमाई कर सकते हैं।

17. ऑनलाइन पोकर और रमी खेल सकते हैं।

18. शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग करके कमाई कर सकते हैं।

19. अपने मनपसंद विषय पर वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते है.

20. रद्दी का व्यापार कर सकते हैं। शाम को लोग आपके घर पर आकर रद्दी दे सकते हैं जिसके बदले आप उन्हें रद्दी वालों से ज्यादा पैसे दे सकते हैं। फिर रद्दी को आप आगे स्क्रैप डीलिंग कंपनियों को बेच सकते हैं।

21. लोगों को सुबह-सुबह योग सीखा सकते हैं, आजकल इसकी बहुत ज्यादा demand है। बस ऑफिस जाने से पहले दिन में २ घंटे लोगों को योग सिखाना है।

22. ऑफिस ख़तम होने के बाद आप किसी कॉल सेंटर के बाहर चाय और कॉफ़ी की छोटी सी मशीन लगाकर नाईट शिफ्ट में काम कर रहे लोगों को चाय कॉफ़ी पीला कर भी पैसे कमा सकते हैं।

23. बीमा एजेंट बन सकते हैं LIC, HDFC या CSC ID लेकर और आप बीमा से अच्छी कमाई कर सकते है.

24. मकान या फ्लैट/घर खरीदकर उसको हॉस्टल या पीजी जैसा कुछ बना सकते हैं।

25. www.voice123.com पर अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके अपलोड करके अपनी आवाज को सेल करके भी PART TIME कमाई कर सकते है.

 

Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर की पीढ़ियाॅ

राजा और माली

कंप्यूटर का परिचय