Posts

Showing posts from December, 2020

आदतें योग्यता की, एकता एवं परोपकारिता की

Image
 योग्यता की आदतें 1.  Choosing to Deliver   लोग आप पर विश्वास  करते हैं जब आपका सफलता का एक तय रिकार्ड होता है। इसका अर्थ यह है कि आप अपने किये गए वादो पर खरे उतरते हैं और परिणाम प्रस्तुत करते हैं। वादा करते समय यह ध्यान रखें कि आप उन्हें पूरा कर सके और वादा तभी करें जब आप उन्हें पूरा करने में सक्षम हो तथा शब्द ‘‘वादा’’ का उपयोग करने में सावधानी रखें। यदि आप कोई वादा किसी से करते हैं तो यह सुनिष्चित करें कि वह पूरा हो। वादे को तोड़ना या पूरा न करना बड़ी ही आसानी से व्यक्तियों का भरोसा तोड़ता है। 2.  Choosing to Coach     किसी खेल में कोच की सबसे पहली प्राथमिकता यह होती है कि वह खिलाड़ियों की अधिकतम योग्यता और सफलता पाने में सहायता करें। जब लीडर खेल कोच की तरह व्यवहार करने आदत विकसित कर लेते हैं तो वो उनके अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों को स्वयं से पहले रखते हैं। एक लीडर का कार्य सीधा और सरल है - अपने व्यक्तियों की सफल होने में सहायता करना।  3.  Choosing to be consistent      किसी भी लीडर के विश्वनीय होने के लिए उसका अनुमानित एवं ...

राजा और माली

Image
 एक राजा को बागवानी का बहुत  शौक था और इसी शौक़ के चलते उन्होंने एक बढ़िया बगीचा का निर्माण करवाया और वहा एक माली को बगीचा के देख भाल के लिए काम पर रख लिया. उस बगीचे में कुछ समय के बाद काफी फल - फूल आने लगे और वह माली जिसे बागान के देखभाल के लिए रखा था, वह राजा जी के लिए रोज मीठे फल एव पुष्प लेकर जाया करते थे, एक दिन उस बगीचे में बहुत सारे फल लगे थे जैसे- नारियल, सेव, अनार, नाशपाती, अंगूर, अमरुद आदि माली उस दिन सोचने लगा और काफी विचार करने के बाद अंगूर तोड़कर माली ने राजा जी के सामने प्रस्तुत किया और वही कोने में जाकर बैठ गया उस समय राजा कुछ सोच रहे थे और सोचते हुए एक अंगूर खाता और दुसरे अंगूर से माली को दे मारते है, माली कहता जैसे प्रभु की इच्छा राजा जी फिर अंगूर खाते और दुसरे अंगूर से माली को दे मारते और माली कहता जैसे प्रभु की इच्छा ऐसे ही काफी समय के बाद जब राजा जी को लगा की माली कुछ बोल रहा है और राजा जी माली से पूछता है क्या बोल रहे हो. माली कहता है जैसे प्रभु की इच्छा तभी राजा माली से कहता है मै तुम्हे अंगूर से मार रहा हूँ और तुम कहते हो जैसे प्रभु की इच्छा... तभी माली कहत...

कोशिश कर हल निकलेगा

Image
  कोशिश कर, हल निकलेगा आज नहीं तो, कल निकलेगा. अर्जुन के तीर सा सध मरूस्थल से भी जल निकलेगा. मेहनत कर, पौधों को पानी दे बंजर जमीन से भी फल निकलेगा. ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे फ़ौलाद का भी बल निकलेगा जिंदा रख, दिल में उम्मीदों को गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा. कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की जो है आज थमा-थमा सा, चल निकलेगा

ज्ञान लेना इन्वेस्टमेंट है

Image
ज्ञान वो इनवेस्टमेंट है जिसका मुनाफा जीवन के अंत तक मिलता है। एक सामान्य जीवन जीने के लिए अगर किसी व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा सबसे ज्यादा किसी चीज की जरूरत होती है तो वो है शिक्षा, यदि आप के पास धन है तो आप उसे सोनेे में बदल सकते है पर यदि धन को हम नाॅलेज में कनवर्ट करते हैं तो ना ही वो कभी कम होगा और ना ही उसकी चोरी हो सकती है.  ज्ञान हमेशा लेते रहे चाहे वह कही  से भी  मिले  एक बार की बात है एक कार कंपनी ने बढ़िया कार डिजाईन किया उसे लांच करने के लिए अब मार्केट में ले जाना था किन्तु उस फैक्ट्री जहाँ पर कार डिजाईन किया गया था उसका गेट की साइज़ कार से 1 इंच छोटी थी और कार बनाते समय किसी को दरवाजे का ध्यान नहीं रहा अब लौन्चिंग का समय हो रहा था तब सभी विचार करने लगे की दरवाजा तोड़ देना चाहिए नहीं तो कार की लांचिंग का समय निकल जायेगा सभी विचार विमर्ष करके दरवाजा तोड़ने ही वाले थे की गेट के पास खड़ा चोकीदार ने कहा क्या हो गया साहब दरवाजा क्योँ तोड़ रहे  है तभी किसी ने कहा फैक्ट्री से कार को बाहर निकलना है लेकिन दरवाजा 1 इंच छोटा हो गया है. तभी वो चौकीदार बोला स...

ग्राफ़िक डिजाईन

Image
आपने Graphic Designing के बारे में तो सुना होगा। मगर बहुत कम लोग इसे सही से जानते है। अगर आप क्रिएटिव है और आपका कला की ओर झुकाव है तो आपको ग्राफिक डिजाइनिंग फील्ड के बारे में ज़रूर जानना चाहिए  यह आपके लिए बेहतर करियर ऑप्शन साबित हो सकता है। ग्राफिक डिजाइनिंग के अंतर्गत कई फील्ड्स होती है जैसे कि-   1. Concept Artist- Concept Artist का काम होता है कि वो पहले अपनी इमेजिनेशन से पैदा हुए किरदार को किसी कागज पर उतारे फिर ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर की मदद से उस किरदार को एनिमेटेड कैरेक्टर में बदलते हैं।. 2. Multimedia Manager- ये Concept Artist के तैयार किए हुए ग्राफिक डिजाइन को एनिमेशन में बदल कर कंप्यूटर आधारित फिल्म या लाइव एनिमेशन तैयार करते हैं। इनके बनाए डिजाइन आपको वेब पेज , टीवी एडवरटाइजमेंट , कंप्यूटर गेम्स और फिल्मों में देखने को मिलते हैं।.   3. Web Designer– Web Designer बनने के लिए आपको HTML, CSS, Java Script आदि कंप्यूटर लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए। Web Designer वेबसाइट को बनता है उसे डिजाइन   करता है और वेबसाइट कैसे काम करेगी और उससे जुड़ी ए...

शार्टकट्स से आपके काम आसान बनते है

Image
कई बार हम छोटे-छोटे काम के लिए माउस पर निर्भर हो जाते है  ये सही भी है कि माउस ने हमारा काम बहुत आसान बना दिया है, लेकिन आप कीबोर्ड के जरिए भी काम को जल्दी कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ शार्टकट्स आना चाहिए। F1      हेल्प मेनू को ओपन करने के लिए F2      फाइल का नाम बदलने के लिए F5      रिफ़रेश करने के लिए Home      कर्सर को लाइन के शुरूआत में लाने के लिए End      कर्सर को लाइन के अंत में ले जाने के लिए Alt+Enter सेलेक्ट फाइल या डॉक्यूमेंट को प्रॉपर्टीज देखने के लिए Alt+Enter      सेलेक्ट फाइल या डॉक्यूमेंट को प्रॉपर्टीज देखने के लिए Alt+F      फाइल मेनू को ओपन करने के लिए Alt+F4      किसी भी एक्टिव सॉफ्टवेर को बंद करने के लिए Alt+Tab      खुले हुए सॉफ्टवेर पर जाने के लिए जो टास्क बार दिखाई दे रहे हो. Ctrl+A      सभी टेक्स्ट को एक साथ सलेक्ट करने के लिए Ctrl+B      सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट को बोल...

कम समय में कैसे करोड़पति बने

Image
करोड़पति ( Crorepati) कौन नहीं बनना चाहता है ? लेकिन क्या वाकई ये इतना आसान है ? जवाब एक ही है. करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है. अगर कुछ इन्वेस्टमेंट सिस्टमेटिक ( Systematic Investment) किए जाए तो ये इतना मुश्किल भी नहीं है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि शुरुआत कैसे की जाए ? वारेन बफे ( Warren Buffett) ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना शुरु कर दिया था और आज हम सब जानते हैं कि वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं. लेकिन , क्या आप जानते हैं कि हर दिन सिर्फ 30 रुपए मतलब महीने में सिर्फ 900 रुपए जमा करके भी करोड़पति बना जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे... 20 साल की उम्र है   तो हर दिन बचाएं 30 रुपए अगर आपकी उम्र 20 साल है तो हर दिन 30 रुपए बचाकर साठ साल की उम्र में आप करोड़पित बन सकते हैं. हर दिन 30 रुपए जमा करने का अर्थ है- एक महीने में 900 रुपए. इन पैसों को हर महीने SIP (Systematic Investment Plan) में इन्वेस्ट करें. मतलब 40 साल तक हर महीने केवल 900 रुपए निवेश कर करोड़पति बना जा सकता है.  - मान लीजिए मिस्टर एक्स की उम्र 20 साल है.   - वह 3...

#दिल_को_छू_लेने_वाली_एक_लघु_कहानी

Image
 #दिल_को_छू_लेने_वाली_एक_लघु_कहानी :- 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ एक पोस्टमैन ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक देते हुए कहा, "चिट्ठी ले लीजिये।" अंदर से एक बालिका की आवाज आई, "आ रही हूँ।" लेकिन तीन-चार मिनट तक कोई न आया तो पोस्टमैन ने फिर कहा, "अरे भाई! मकान में कोई है क्या, अपनी चिट्ठी ले लो।" लड़की की फिर आवाज आई, "पोस्टमैन साहब, दरवाजे के नीचे से चिट्ठी अंदर डाल दीजिए, मैं आ रही हूँ।" पोस्टमैन ने कहा, "नहीं, मैं खड़ा हूँ, रजिस्टर्ड चिट्ठी है, रजिस्टर पर तुम्हारे साइन चाहिये।" करीबन छह-सात मिनट बाद दरवाजा खुला। पोस्टमैन इस देरी के लिए झल्लाया हुआ तो था ही और उस पर चिल्लाने वाला था ही, लेकिन दरवाजा खुलते ही वह चौंक गया, सामने एक अपाहिज कन्या जिसके पांव नहीं थे, सामने खड़ी थी। पोस्टमैन चुपचाप पत्र देकर और उसके साइन लेकर चला गया। हफ्ते, दो हफ्ते में जब कभी उस लड़की के लिए डाक आती, पोस्टमैन एक आवाज देता और जब तक वह कन्या न आती तब तक खड़ा रहता। एक दिन उसने पोस्टमैन को नंगे पाँव देखा। दीपावली नजदीक आ रही थी। उसने सोचा पोस्टमैन को क्या ईनाम दूँ। एक दिन...

कई काम ऐसे है जो नौकरी के साथ कर सकते है

Image
  ऐसे कई काम है जिसे आप नौकरी के साथ-साथ कर सकते है और आमदनी का एक नए विकल्प का निर्माण कर सकते है .  1 . कई लोगो को फोटोग्राफी करने का शौक रहता है यदि चाहे तो उन्हें शटर स्टॉक जैसे कई वेबसाइट है जिसमे फोटो अपलोड करके ऑनलाइन कमाई किया जा सकता है. 2. वीडियो एडिटिंग , साउंड एडिटिंग , लोगो डिजाइनिंग , इमेज एडिटिंग ( फोटोशॉप) का कोर्स करके आप नौकरी के साथ साथ यह काम कर सकते हैं। 3. अमेज़न , फ्लिपकार्ट जैसी इ कॉमर्स कंपनियों के साथ विक्रेता बन सकते हैं , और जो चीज़ आपको अपने शहर में सस्ते में मिले , उसे 30–40% मार्जिन रखकर ऑनलाइन बेच सकते हैं। 4. एक गाडी खरीद लीजिये। ऑफिस जाने से पहले और ऑफिस से छुट्टी होने के बाद 2–3 घंटे अगर गाड़ी को ओला या उबेर से जुड़कर चलाते हैं तो गाड़ी की EMI निकालने के बाद आपके जेब में 9–12 हज़ार रुपये और बच जायेंगे। 5 . यदि गाड़ी चलाना नहीं आता है तो बहुत से कंपनियां हैं जिन्हे गाड़ियों की जरूरत होती है , जैसे रेलवे , रियल एस्टेट कंपनी , हॉस्पिटल , सरकारी दफ्तर इत्यादि , गाड़ी खरीदकर वहाँ लगा सकते हैं और महीने-महीने किराया से कमा सकते हैं। 6. इनकम टै...