आदतें योग्यता की, एकता एवं परोपकारिता की
योग्यता की आदतें 1. Choosing to Deliver लोग आप पर विश्वास करते हैं जब आपका सफलता का एक तय रिकार्ड होता है। इसका अर्थ यह है कि आप अपने किये गए वादो पर खरे उतरते हैं और परिणाम प्रस्तुत करते हैं। वादा करते समय यह ध्यान रखें कि आप उन्हें पूरा कर सके और वादा तभी करें जब आप उन्हें पूरा करने में सक्षम हो तथा शब्द ‘‘वादा’’ का उपयोग करने में सावधानी रखें। यदि आप कोई वादा किसी से करते हैं तो यह सुनिष्चित करें कि वह पूरा हो। वादे को तोड़ना या पूरा न करना बड़ी ही आसानी से व्यक्तियों का भरोसा तोड़ता है। 2. Choosing to Coach किसी खेल में कोच की सबसे पहली प्राथमिकता यह होती है कि वह खिलाड़ियों की अधिकतम योग्यता और सफलता पाने में सहायता करें। जब लीडर खेल कोच की तरह व्यवहार करने आदत विकसित कर लेते हैं तो वो उनके अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों को स्वयं से पहले रखते हैं। एक लीडर का कार्य सीधा और सरल है - अपने व्यक्तियों की सफल होने में सहायता करना। 3. Choosing to be consistent किसी भी लीडर के विश्वनीय होने के लिए उसका अनुमानित एवं ...