ऊर्जा को व्यर्थ गवाने से बचे
किसी कार्य को करते समय यदि हम तनाव महसूस करते है तो हम अपने बहुमूल्य समय के साथ-साथ ऊर्जा को भी व्यर्थ करते है यदि यह ऊर्जा को सही जगह पर लगाया जाय तो हम अपने बैंक बैलेंष मे बढ़ोतरी कर सकते है उपयुक्त अधिकारो को प्राप्त करने के लिए फोकस (FOCUS) करना पड़ता है। फोकस करने के बाद हम आगे की रणनीति बना पाते है (STRATEGY) जब हमारी रणनीति बन जाती है तब हम विचार करते है कि हमारे व्यापार को बढ़ाने के लिए फंड, व्यक्ति, कस्टमर को आकर्षित(Attract) करना है। यह करने पर हम कामयाबी को हासिल (Achieve) करते है। पर यह कामयाबी से हमे आगे बड़ना है।
इसलिए हमें अपना कारण (Cause) अपने कार्य से ऊपर बढ़ाते है इससे हमारा कल सुनिश्चित हो जाता है (Better Tomorrow) और हम समाज, देश और दुनियां पर छाप (Commoditization) छोड़ते है।

Comments
Post a Comment