वेबसाइट क्यों है जरूरी! आपके लिए और आपके बिज़नेस के लिए
वेबसाइट के क्या फायदे है –
वेबसाइट क्यों है जरूरी! आपके लिए और आपके बिज़नेस के लिए
आज का समय है जो काफी तेजी से आगे बड रहा है तो आपके बिज़नेस को भी गति देने की जरुरत है
1. सभी जरूरत के सामान एवं जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है इन्टरनेट
आज हमारे सबसे ज्यादा नजदीक अगर कोई है तो वह है Mobile, Tablet, Computer कुछ भी जरूरत हो वो सबसे पहले, उसके बारे में internet पर search करते है उसकी जानकारी लेते है, पसन्द आने पर या तो online Order कर देते है अगर Shop उनके नजदीक हो तो वहां जाकर खरीद लेते है, अगर आपका Business INTERNET पर है तो क्या आपको नहीं लगता वो ग्राहक आपके पास आ सकता है आपका बिजिनेस बढ़ा सकता है?
2. व्यापार की ब्राण्डिंग करने में मदद करता है इन्टरनेट
एक अच्छा व्यापारी Branding की Value अच्छे से जानता है, Website आपके Business को और ज्यादा Professional बनाता है, website होने से आप अपनी सभी जानकारी को कम समय में अपने ग्राहक को सभी जानकारी दे सकते है. एक customer के नज़र से देखे तो हम कोई भी product या service किसी expert Person/Company से ही लेना पसन्द करते है ठीक है आपने बहूँत बढ़िया सारे काम किये है क्या वो सब आप customer को बता सकते है क्या आपका customer आपको मौका भी देगा इतना बोलने का नहीं न Website होने से मात्र एक Link से वो सारी जानकारी आप अपने Customer को दिखा सकते है काम दिखाना कितना लाभकारी होता है ये आप जानते है |
3. सस्ता मार्केटिंग एवं Advertisement करने में मदद करता है इन्टरनेट
Website किसी भी Traditional marketing (T.V., Radio, Hoarding, Pamphlet, News paper etc.. ) से काफी किफायती होता है उदाहरण के तौर पर अगर आप News paper में advertisement देते है तो एक दिन का जो खर्च आएगा 10 हजार से 35 हजार जो की एक दिन के लिए होगा वही बढ़िया Website 10 हजार से 20 हजार तक बन जाता है जो आपके लिए एक साल तक Advertisement करेगा अगले साल से और कम खर्च होगा, ऐसा नहीं है की Traditional marketing बुरा है लेकिन वो customer लाने के लिए नहीं होता Trust बनाने और awareness के लिए सही होता है Traditional marketing नए business या जिन businesses का budget कम होता है उसके लिए सही नहीं होता | एक बढ़िया Website Design Catalog की तरह भी काम करता है इसमें CTA (Call to Action) से direct Purchase का Option भी दे सकते है, एक बार Catalog देने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता लेकिन Website पर जो जानकारी होता है उसे कभी भी बदला जा सकता है, तो है ना शानदार?
4. व्यापार में अपने कार्यक्षेत्र को बढाने में मदद करता है इन्टरनेट
अगर आपके Competitor के पास Website है तो आप भी अपना Website बनवा ले अगर आपके Competitor के पास Website नहीं तो और जल्दी अपना Website बनवा ले हर बार अपने Product/Service का Price कम करके अपने Competitor से आगे निकलने वाली रणनीति काम नहीं आती इसके लिए आपको कुछ नया करना होता है जो आपके Competitor नहीं कर रहे है वो करना पड़ता है |
5. नए उत्पादों की जानकारी ग्राहकों तक जल्दी पहुचाने में मदद करता है इन्टरनेट
जब हम एक customer होते है हम जब भी कोइ product/service लेने जाते है तो हम उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है ऐसा सबके साथ होता है website के माध्यम से हम वो जानकारी अपने संभावित ग्राहक को दे सकते है |
6. पूरी दुनिया में हमारी जानकारी को लोगो तक पहुचने में मदद करता है इन्टरनेट
आपका Store चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो वह एक सिमित दुरी तक के लिए ही ग्राहक आ सकते है लेकिन Website के माध्यम से आप पूरी दुनिया में अपना Product/Services को बेच सकते है |
7. हफ्ते के सातों दिन बिना रुके काम करने में मदद करता है इन्टरनेट
आप चाहे भी तो 24×7 काम नहीं कर सकते लेकिन Website आपके लिए ये करता है, आपका Website आपके बिना आपको ग्राहक लाकर देता है साथ ही आपके ग्राहक को जानकारी देने में मदद करता है|
8. नए ग्राहक बनाने में मदद करता है इन्टरनेट
सबसे जरूरी किसी भी Business के लिए Lead और customer यही वो लक्ष्य है जिसके लिए आप इतना मेहनत करते है ये हम आपके ऊपर छोड़ते है क्या आपको नहीं लगता Website आपको Customer लाकर देगा?

Comments
Post a Comment