कंफर्ट जोन छोड़

कंफर्ट जोन छोड़ 

एक बार एक बेटा 4000 का जूता ख़रीदा तब उनके पिता ने पूछा क्या करेगा ४००० का जूता को 500 का भी तो वैसे ही दौड़ता है, बेटा बोलता है पापा उस थ्री स्टार होटल में खाना कब खिलाओगे बाप बोलता है बेटा जिसकी हराम की कमाई होती है ना वो वहां खाते हैं क्या ये बात सही बोल रहा है बाप - 

    मैं आपसे पूछता हूँ क्या 100 प्रतिशत जो लोग 3 स्टार में खाना खाते हैं वो सब हराम की कमाई से खाते हैं क्या - पापा अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिये 90 प्रतिशत भारतीय ये ड्रामा अपने बच्चों के सामने करते हैं - 

गड़बड़ क्या है जैसे ही आपको थोड़ी थोड़ी सफलता मिलती है आप कंफर्ट जोन नामक जगह में फंस जाते हैं यदि इंसान के रहने का कोई सबसे खतरनाक एड्रेस है तो वो है कंफर्ट जोन जो आदमी इसमें फंस गया तो उसका निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और धीरे-धीरे आदमी बर्बाद हो जाता है। खास से आम हो जाता है कहीं आप भी इस एड्रेस में तो नहीं रह रहे हैं। यदि हो तो तुरंत सावधान हो जाईये और इससे बाहर निकलकर फिर से चैलेंज लीजिये और पहले से और ज्यादा सफलता हासिल किजीये। 

    जहाज ने राकेट से पूछा तु इतना तेज क्यों चलता है राकेट ने जवाब दिया कि तु भी अपने नीचे आग लगा तु भी ऐसे ही तेज चलेगा लेकिन जहाज नहीं लगाता इसलिये वो धीरे चलता है। मैं इस आग को बोलता हूँ  जिम्मेदारी जिसके अपनी जिम्मेदारी को बखुबी समझेगा वह तेज तो चलेगा ही जब तक राते नहीं जागती नसीब नहीं जागता।

Comments

Popular posts from this blog

कम्प्यूटर की पीढ़ियाॅ

राजा और माली

कंप्यूटर का परिचय