कम्प्यूटर की पीढ़ियाॅ
कम्प्यूटर की पीढ़ियाॅ एवं अनुप्रयोग (Generations of computer) कम्प्यूटर के आंतरिक परिपथ में विकसित किये गयें नये तार्किक भाग (Logical element) में निम्नलिखित सुधार होते गएः A. कार्य करने की गति में वृद्धि। B. आकार में छोटा होना। C. सस्ता होना। D. सुगमता E. संग्रहण क्षमता में वृद्धि। F. नये अनुप्रयोगों में वृद्धि। First Generation of Computers: (1942-1945) (ENIAC) Electronics Numerical Integrator and Calculator. यह कम्प्यूटर को सन् 1946 में एस्कर्ट और मुचली द्वारा बनाया गया यह दुनिया का सबसे वृहद स्तर का जनरल पर्पज इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर था। यह 100 फीट लम्बा व 10 फीट ऊंचा था। इसमें 18000 वैक्यूम ट्यूब (Vaccum Tube) थी और यह 140 किलोवाट (Kilowatts) विद्युत से चलता था। इसका वजन करीब 30 टन था। सबसे पहला प्रोग्राम कम्प्यूटर सन् 1949 मे Professor Maurice wilkes (Mathematics laboratory, Cambridge University, U.k.) एड्सक (EDSAC – Electronic Delay storage Automatic Calculator...
Comments
Post a Comment